Thursday, September 18, 2014

Deepika Padukone Cleavage Show: Think about some questions......



एक अखबार टाइम्स आफ़ इंडिया(इंटरटेनमेंट) ने दीपिका पादुकोण की एक फोटो लगाकर कहा"ओह माय गॉड, दीपिकाज क्लीवेज शो"। 
YES!I am a Woman.I have breasts AND a cleavage! You got a problem!!??
तो इसके जवाब में दीपिका ने तुरंत जवाब दिया और लिखा"yes, I am woman. I have breasts and cleavage; you got a problem?"इसके आगे उन्होंने ये भी लिखा कि"Supposedly India's leading newspaper and this is news”!!?

दीपिका ने ये जवाब देकर मीडिया की एक गन्दी तश्वीर को लोगों के सामने रखा है,लेकिन इस बात से कई सवाल उठाये जा रहे हैं। क्या ये दीपिका का वास्तव में गुस्सा था या फिर ये एक पीआर रणनीति थी ? उन्हें फिल्म के कुछ ही दिन पहले महिला सशक्तिकरण, महिला अधिकारों की बात याद क्यों आई? 

सिर्फ टी ओ आइ ही ऐसा अखबार नहीं है जो ये सब बातें परोसता है। हमारी अधिकतर मुख्यधारा की मीडिया एक तरह से ऑनलाइन वेब पोर्टल्स के माध्यम से "सॉफ्ट पोर्न पत्रकारिता"परोस रही है । आप मीडिया चैनल्स के वेब पोर्टल्स को देखें तो आपको खुद-ब-खुद समझ में आ जायेगा । मीडिया का कहना है कि इन ख़बरों से बहुत ज्यादा कमाई होती है , इसलिए हम ऐसा करते हैं । मेरी एक दोस्त ने मुझसे एक दिन ऐसी ही बातों पर कहा था "कि आजकल ये चैनल्स ऑनलाइन में क्या दिखा रहे हैं देखिये ये अभिनेत्री हुई उफ़ मुमेंट्स का शिकार और भी पता नहीं क्या-क्या?"दीपिका पादुकोण कोई पहली महिला नहीं है, जिन्होंने ये सब महसूस किया हो । जिस तरह से दीपिका ने मीडिया पर पलटवार किया, उसके कुछ ही देर बाद देश के कुछ नामी- गिनामी चैनल्स में कुछ इस तरह के प्रोग्राम चले-"देखिये पन्द्रह गुस्साई सेक्सी हीरोयेंस को।"एक चैनल ने दीपिका की कुछ फोटो  डालकर लिखा कि"what do you have to say about these pictures? 


अगर ये वास्तव में दीपिका की पीआर रणनीति का हिस्सा है, तो मैं इससे सहमत नहीं हूँ। दीपिका पादुकोण, जिनकी बॉलीवुड में इतनी सारी हिट, ब्लॉक -बस्टर्स फ़िल्में आ चुकीं हैं, वे इस तरह की घटिया पीआर रणनीति कैसे अपना सकती हैं? हालाँकि दीपिका के कई और भी फोटो शूट हैं, जो कि आपको गूगल पर सर्च करने पर मिल जायेंगे लेकिन उसमें और अभी में बहुत अंतर है। इस बार जिस तरह से लिखा गया"OMG, Deepika's cleavage Show"तो उस लिहाज से दीपिका का तुरंत उत्तर देना ये दर्शाता है ये उत्तर एक तात्कालिक उत्तर बिना किसी योजना के तहत परेशान होकर गुस्से में दिया गया था । जो लोग ये कह रहे हैं कि वे फाइंडिंग फैनी फिल्म का प्रमोशन करना चाहती हैं, इसलिए वे ये सब कर रही हैं तो इसका जवाब ये है कि दीपिका ने ट्विटर पर जवाब अपने ऑफिसियल ट्विटर हैन्डिल से दिया है । कुछ तर्क ये भी हैं कि दीपिका अभी ये सब क्यों बोल रही हैं, इससे पहले भी कई ऐसे फोटो शूट किये जा चुकें हैं । इस समय जिस तरह से लिखकर दीपिका को objectify किया गया वो पहले से बहुत बढ़कर है । यदि वे आज बोल रही हैं तो इसमें गलत क्या है? कुछ लोगों के हिसाब से तो दीपिका को बोलना ही नहीं चाहिए क्योंकि इससे पहले उन्होंने क्यों नहीं बोला?  लेकिन यहाँ यह देखना बहुत जरूरी है कि"जिस तरह से दीपिका ने मीडिया की एक गन्दी तस्वीर पर पलटवार किया है वह एक नए वाद-विवाद की ओर ले जाता है । यहाँ ये सवाल उठना भी लाजिमी है कि जिस तरह से दीपिका ने मीडिया के गंदे चेहरे पर प्रहार किया है लेकिन उनसे सवाल ये भी है कि "क्या वे अपनी फिल्म इंडस्ट्री के  खिलाफ ऐसे कदम उठाएंगी?"
I just read here in Malaysia about @deepikapadukone retort to cheap sensational journalism,well done girl.
Hats off to deepika Padukone fr standing up fr women's dignity. Objectification is not a compliment @deepikapadukone

No comments:

Post a Comment