Friday, August 07, 2015

China: A new colonial boss in Africa

“A new Boss in Africa”
अफ्रीका में बढ़ता चीन का प्रभुत्व


 African Continent 


वैश्विक परिप्रेक्ष्य में अफ्रीका का सामरिक, राजनीतिक और आर्थिक रूप से महत्त्व बढ़ता जा रहा है। अफ्रीका महाद्वीप में विभिन्न देशों के लिए ऐसे कौन से हित हैं जिनके कारण अफ्रीका की तरफ कई देशों का रुझान लगातार बढ़ रहा है? ओबामा की हालिया अफ्रीका यात्रा इसी का एक परिणाम थी। 2014 में चीन के विशेष प्रतिनिधिमंडल ने अफ्रीका के कई देशों की यात्रा की थी और अभी 2015 के अंत तक भारत में तीसरा अफ्रीका सम्मलेन होने जा रहा है। पिछले  कुछ दशकों में चीन ने सबसे ज्यादा निवेश अफ्रीका महाद्वीप में किया है. सवाल ये है कि चीन अफ्रीका में बहुत भारी मात्रा में निवेश क्यों कर रहा है, क्या  चीन के ऊपर क्या अफ्रीका की निर्भरता बढती जा रही है, क्या चीन अफ्रीका के प्राकृतिक  संसाधनों का दोहन कर रहा है, क्या वह अपने देश की बढती ऊर्जा खपत को पूरा करने के लिए अफ्रीका के संसाधनों का बुरी तरह से दोहन कर रहा है? कहीं चीन भी अफ्रीका में एक आर्थिक औपनिवेशिक देश की भांति तो व्यवहार नहीं कर रहा है? क्या अफ्रीका महाद्वीप कई स्वार्थ हितों के चलते यूएस, चीन, भारत, ब्राज़ील और अन्य कई देशों के लिए मात्र प्रतिस्पर्धा का बाजार बन गया है?


Goods trade with Africa, 2013,$bnSource-UNCIAD, IMF & The Economist 

अफ्रीका जनसंख्या और क्षेत्रफल के आधार पर विश्व में दूसरा सबसे बड़ा महाद्वीप है। 2013 के आंकड़ों के अनुसार, अफ्रीका की कुल जनसंख्या 1.1 बिलियन है. पूरे विश्व की 15% आबादी का भार अफ्रीका वहन कर रहा है। 50% से ज्यादा अफ्रीका की आबादी युवा है। अफ्रीका महाद्वीप में कुल 55 देश हैं, जहाँ निवेश में लगातार प्रगति हो रही है।

अफ्रीका की अर्थव्यवस्था सालाना 5.3% की दर से लगातार बढ़ रही है। 80 के दशक में पूरे अफ्रीका में विकास दर नकारात्मक रही, 90 के दशक में यूएस ने अफ्रीका को इनकी हालत में छोड़ दिया तो उस समय भारत, चीन और ब्राज़ील ने अफ्रीका में अपने पाँव पसारे तो अफ्रीका की विकास दर 3% तक पहुंच गयी। 2000 के दशक में दर करीब 4 % तक पहुंच गयी  और अभी 5.3 % की विकास दर से अफ्रीका आगे बढ़ रहा है।

Sunday, August 02, 2015

Why I am against Porn Industry and Pornography?





भारत सरकार ने पोर्न साइट्स पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। सोशल मीडिया पर सरकार के इस कदम की तीखी प्रतिक्रिया हो रही है। हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है लेकिन मुझे यहाँ एक समस्या है कि एक तबका है जो पोर्न साइट्स के प्रतिबन्ध के विरोध में है और एक तबका समर्थन में है। एक बार फिर से इस बात पर बहस छिड़ गयी है कि पोर्न साइट्स पर प्रतिबन्ध लगाया जाना चाहिये या नहीं। मेरे कई मित्र कह रहे हैं कि प्रतिबन्ध लगाने से क्या होगा? सरकार कैसी नासमझी हरकत कर रही है? हम क्यों न इस मसले पर बहस करें कि पोर्न साइट्स का कैसा रचनातंत्र है, यह कैसे काम करता है? क्या पोर्न स्टार्स वास्तव में सिर्फ व्यवसाय कर रही हैं, क्या पोर्न उद्योग भी एक तरह से वैश्यावृत्ति नहीं है, पोर्न साइट्स किस तरह से समाज का नुकसान कर रही हैं, किस तरह बच्चों के दिमाग पर गलत प्रभाव पड़ रहा है, बच्चों और औरतों पर जुल्म बढ़ रहे हैं? कई जन पोर्न साइट्स के प्रतिबन्ध के विरोध में यह कह रहे हैं कि ये नैतिक मसला है, लेकिन क्या ये सिर्फ नैतिक मसला ही है? 

पोर्न उद्योग का रचनातंत्र (Mechanism)  अप्रत्यक्ष तरीके से महिलाओं के अधिकारों का हनन कर रहा है, समानता के अधिकार का हनन कर रहा है। पोर्न कई तरीकों से हमारी निजी कल्पनाओं में बहुत ज्यादा हिंसा और गुस्सा उत्पन्न कर देता है। पोर्न कोई स्वस्थ्य यौन संचार (healthy sexual communication) नहीं है। यह एक तरह से पुरुषों का महिलों के ऊपर प्रभुत्व दर्शाता है। अधिकतर पोर्न साइट्स में बलात्कार की कई श्रेणियां मिलती हैं जैसे जबरदस्ती अपहरण करना, रास्ते चलते छेड़ना आदि. पोर्नोग्राफी में ब्रूटल सेक्स की भी एक श्रेणी होती है। कई श्रेणियों में बच्चों को रोता हुआ दिखाया जाता है? पुरुष की वासना तभी जागती है जब महिला या बच्ची चिल्लाना शुरू कर दे? आप सोचिये क्या ये वास्तव में यौनिकता(Sexual) है? कभी पोर्न कैमरे के सेटअप पर गौर किया कि कैमरा रिकॉर्ड करते समय कोई भी सामान्य कामुक गतिविधियों (sensual activities) जैसे प्रेम स्पर्श पर ध्यान नहीं देता है। कैमरा का क्लोजअप हमेशा भेदन (penetration) पर रहता है। अधिकतर समय पुरुष महिला के पृष्ठ भाग पर हाथ रखे हुए दिखाया जाता है। इस समय औरत बहुत ही असहज स्थिति (uncomfortable position) में ये सब सहन करती है और उसे उस समय और भी कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है। पोर्न स्टार “जेसिका मेंडीज” ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया है कि इस उद्योग में यौन हिंसा चरम पर होती है और उन्हें कई ऐसे शब्द सुनने पड़ते हैं जो कि एक सामान्य व्यक्ति नहीं सुन सकता है। ऐसे कई सारे और तर्क हैं जिनसे यह कहा जा सकता है कि पोर्न उद्योग महिलाओं के अधिकारों का हनन कर रहा है।

पोर्न देखकर कहीं न कहीं न हम फिल्म वैश्यावृत्ति को बढ़ावा दे रहे हैं। वैश्यावृत्ति करना किसी का भी बचपन का सपना नहीं होता है।

Tuesday, July 21, 2015

"Journalists under life threat"

"Journalists under life threat"

Representation 

Photo courtesy-Southasianmedianet 

If you are going to cover the reports on sand mafias, corrupted politicians in hinterlands then you are going to take a big risk which can ruin your life. I am not claiming this. The recent cases are saying this.  

We have not forgotten the painful story of Jogendra Singh, who died on 8 June 2015 due to burn injuries in Shahjahanpur, UttarPradesh. He had allegedly been set on fire on 1 June 2015 by some local policemen and goons allegedly under the directions of Uttar Pradesh Minister of Dairy Development, Ram Murti Verma.

Another case of murder has reported in Pilibhit, UP on June 13. Haider Khan, a stringer for a local TV news channel in Pilibhit district, was beaten by a group of men and dragged behind a motorcycle.

According to Times of India Report, Haider Khan told that he was attacked while following up on what he believed was a tip over the phone about an accident. When Khan reached mentioned by the caller, he was surrounded by at least five men who beat him. The journalist said he was hit on the head with a revolver, tied to a motorcycle, and dragged for about 100 meters, according to local reports.

Sunday, July 12, 2015

"Jama Masjid" Legacy of Mughal Architect

Jama Masjid



Jama Masjid is the largest Mosque in India which is situated 500 meter far from Red Fort. Originally called the Masjid-i-Jahan-Numa, or "mosque commanding view of the world", the Jama Masjid stands at the heart of Old Delhi. It had been Built between 1644 and 1658.Jama Masjid is one of the last architectural works of the Mughal emperor Shah Jahan.Jama Masjid Mosque was built with red sandstone and marble by more than 5000 artisans.The Jama Masjid was completed under the supervision of Saadullah Khan, the Prime Minister of Shah Jahan. A sum of Rs 10 lakhs was spent on the construction of the Jama Masjid.  

Thursday, July 09, 2015

"Balban's Tomb reached at a dilapidated state."


"Balban's Tomb reached at a dilapidated state." Balban's Tomb has been ignored continuously by Archeological department since many years.  The tomb is a symbol of historical importance in the development of Indo-Islamic architecture. Ghiyas-ud-din Balban was the Sultan of the Delhi Sultanate during the reign of the Mamluk Dynasty known to many as the 'Slave Dynasty' between 1266 AD and 1287 AD. 


The only sign of the ASI is a plaque on which it is written: “For over a century, this area was covered with dense vegetation with only glimpse of archaeological structure. In 2001-02 a major conservation initiative in this area led to a careful consolidation and conservation exercise on numerous ruins. Balban's Tomb situated in the middle of the sprawling Mehrauli Archaeological Park nearby Qutub Minar. 

Thursday, April 09, 2015

How an Iran Nuclear Deal Would Benefit India?


ईरान के नाभिकीय समझौते से भारत को फायदे




P-5 देशों और जर्मनी के साथ ईरान की नाभिकीय समझौते पर लगभग सहमति बन चुकी है। 30 जून तक ईरान और बाँकी देशों के बीच नाभिकीय समझौते का अंतिम प्रारूप तैयार हो जाएगा। ईरान के ऊपर अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंध हटने से भारत को आर्थिक और रणनीतिक द्रष्टिकोण से बहुत लाभ होगा। भारत ने ईरान के साथ अपने सम्बन्धों को प्रगाढ़ और व्यपारिक प्रगति पर बातचीत करने के लिए कामर्स सचिव राजीव खरे की अध्यक्षता में अपना प्रतिनिधि मण्डल भेज दिया है।

ईरान के नाभिकीय समझौते से भारत को फायदे:

भारत अपनी ऊर्जा खपत की मांग को पूरा कर सकता है। भारत अपनी ऊर्जा खपत का 77% आयात करता है। यदि भारत की अर्थव्यवस्था की बात की जाए तो भारत में ऊर्जा की जबर्दस्त मांग है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है भारत का आयात बिल 2030 तक $300 बिलियन हो सकता है जो कि अभी लगभग $150 है।

Wednesday, April 08, 2015

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुद्रा बैंक योजना का किया उद्घाटन


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुद्रा बैंक योजना का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुद्रा बैंक योजना का आज विज्ञान भवन में उद्घाटन कर दिया है। इस योजना से 5.77  करोड़ लघु उद्योगों को फायदा मिलेगा, जो कि देश भर में 12 करोड़ लोगों को रोजगार प्रदान करता है।  इस योजना में लघु उद्योगों के लिए सरकार ने 20000 करोड़ रूपये फंड का प्रावधान किया है। इस योजना के तहत छोटे व्यापारों  के लिए कम ब्याज दरों पर 50 हजार से 10 लाख रुपये तक का कर्ज दिया जाएगा।  

मुद्रा बैंक में 'MUDRA' का पूरा मतलब 'माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट्स एंड रिफाइनेंस एजेंसी लिमिटेड' है।  इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि मुद्रा बैंक का मकसद जिनके पास फंड नहीं है, उन्हें फंड मुहैया कराना है। विज्ञान भवन में हुए इस उद्घाटन समारोह में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली भी मौजूद रहे। 



मुद्रा बैंक योजना : प्रमुख बातें

Wednesday, April 01, 2015

ईरान परमाणु समझौता- अंतिम दौर में



ईरान परमाणु समझौता- अंतिम दौर में

स्विट्ज़रलैंड के लोज़ान में ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर चल रही बात अंतिम दौरे में पहुँच चुकी है, लेकिन अभी भी वार्ता को  अंतिम चरण में पहुँचने के लिए कई बाधाएं पार करनी हैं।  हालांकि तेहरान वार्ता के लिए 31 मार्च की समय सीमा तय की गयी थी, लेकिन वार्ता के और आगे बढ़ने के आसार हैं।

यूएस स्टेट विभाग के प्रवक्ता मेरी हार्फ का कहना है अभी भी इस डील में कई बाधाएं हैं, जिनको सुलझाना जरूरी है। ईरानी विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ़ का कहना है "मुझे आशा है कि हम जल्द ही विश्व शक्तियों के साथ परमाणु समझौता कर लेंगे। मैं आशा करता हूँ हम आज इस वार्ता को अंतिम दौर तक पहुँचायेंगे और 30 जून तक समझौते का अंतिम प्रारूप तैयार कर लेंगे।" ब्रितानी विदेश मंत्री फ़िलिप हेमंड ने वार्ता में शामिल होने से पहले कहा था, "हमें यह विश्वास है कि समझौता हो सकता है।  समझौते का होना सभी के हितों में है, लेकिन ये समझौता ऐसा होना चाहिए जो परमाणु बम बनाने से ईरान को दूर कर दे।"

ईरान के साथ परमाणु समझौते में बाधाएं :

अगर ईरान के साथ परमाणु समझौते की बाधाओं की बात करें तो सबसे बड़ा आरोप ईरान पर परमाणु बम बनाने

Thursday, March 05, 2015

Shame on the Rapists,Dirty mindset not on Documentary


Shame on the Rapists,Dirty mindset not on Documentary
#IndiasDaughter #BBCDocumentary 


Here I am sharing the statements of accused Mukesh and Defence lawyer and some statements of prominent leaders and personalities.

Dear NDA Government before banning the BBC Documentary, you must ban all these prominent leaders and personalities. They are saying same thing which Mukesh and defence lawyers are saying. You tell me that what is the difference between these culprits’ mindset and politician’s mindset?


Mukesh:(Accused): You can’t clap with one hand. It takes two hands to clap. A decent girl roams around at 9 o’ clock at night. A girl is far more responsible for rape than a boy. Boy and girl are not equal. Housework and housekeeping is for girls not roaming in Discos and Bars at night. …..doing wrong things, wearing the wrong clothes. About 20% girls are good.

Thursday, January 15, 2015

तिहाड़ जेल में बढ़ती मौतें-जिम्मेदार कौन ?


तिहाड़ जेल में बढ़ती मौतें-जिम्मेदार कौन ?

तिहाड़ जेल में अभी कुछ ही दिन पहले एक २० वर्ष के कैदी की मौत हो गयी, लेकिन अभी तक मौत के  कारण स्पष्ट नहीं हो  पाएं हैं। इस मामले की जांच के लिए न्यायिक जांच आयोग और मेडिकल बोर्ड का भी गठन कर दिया गया है।  ध्यान देने वाली बात ये है कि कैदियों की मौत के मामले में न्यायिक  जांच तभी बैठायी जाती है जब कैदी की मौत के कारणों पर संशय  हो। परिवार  वालों का कहना है कि ये मर्डर है, न कि कोई प्राकृतिक मौत ।     

यह तो तिहाड़ जेल में मरने वाले एक कैदी की दास्तान है। ऐसे ही कई कैदियों की दास्तान है, जिनकी मौत के कारणों की खोजबीन आज भी जारी है और वे सभी गुमनाम हैं ।

2013 में तिहाड़ जेल में पिछले वर्ष की तुलना में कैदियों की मृत्यु में 100 फीसदी वृद्धि दर्ज की गयी है। 2012 में जेल के क्षेत्र के अन्तर्गत, 2आत्महत्याओं को मिलाकर 12 मौतें हुई थीं। तिहाड़ जेल के आंकड़ों के अनुसार, 2013 में 36 मौतें हुई थीं।  

Monday, January 05, 2015

PUNJAB: DRUG ADDA

PUNJAB: DRUG ADDA


Is really Punjab a victim of ‘Narco terrorism?’ OR Punjab has been made drug addicted by government policies and careless?  

Siromani Akali Dal has protested against drugs. SAD holds protest BSF responsible for failing to stop drug transit. There is no need of protest against BSF. Government needs to go through their policies. Some of his minister has been questioned by Enforcement Directorate in Drugs Case. The government needs to arrest the main culprits. Will Punjab government answer on worse conditions of Punjab? Is government is not responsible for this?

The government did not do anything satisfactory till now and now they are protesting against BSF. Is government is really serious or they are creating drama for vote bank. Drug addiction has become major problem in Punjab. 

Saturday, January 03, 2015

शेल गैस : ऊर्जा क्षेत्र में नयी क्रांति

 Shale Gas-future of US 

शेल गैस : ऊर्जा क्षेत्र में नयी क्रांति   


वैसे तो तेल की कीमतों ने वैश्विक राजनीति को तय करने के लिहाज से हमेशा अहम भूमिका अदा की है लेकिन बीते कुछ महीनों में वैश्विक बाजार में तेल की कीमतों में अप्रत्याशित उथल-पुथल मची हुयी है। जाहिर है कि वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में तेल की राजनीति एक बार फिर निर्णायक बन गयी है। जानकार मान रहे हैं कि अमेरिका की ‘शेल गैस क्रांति’ मुख्यतः इस हलचल के केंद्र में है। क्या शेल गैस तकनीकी पिछले एक दशक में बहुत ही महत्वपूर्ण राजनीतिक हथियार बन चुकी है? शेल गैस तकनीकी से सऊदी अरब क्यों डरा हुआ है, तेल की कीमतों को तय करने में इस उतार-चढ़ाव की क्या भूमिका है?
इन सवालों का जवाब तलाशने से पहले वर्तमान वैश्विक परिदृश्य पर एक निगाह डालनी आवश्यक होगी। इस समय एक ओर भारत गंभीर आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहा है वहीं दूसरी ओर सीरिया, इराक़ आतंकी घटनाओं और जातीय संघर्ष से जूझ रहे हैं। यूक्रेन विवाद के चलते पश्चिमी देश रूस पर लगातार आर्थिक प्रतिबंध लगा रहे हैं। सऊदी अरब ईरान की अर्थव्यवस्था को लगातार गिराने में लगा हुआ है। इन सबके बीच तेल की कीमतें जो कि जून में 115 डॉलर प्रति बैरल थी, वो अब घटकर 52.69 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई हैं। कीमतों में कमी आने से भारत, चीन और जापान जैसे देशों को आर्थिक फायदा पहुँच रहा है।


तकनीकी तौर पर शेल गैस चट्टानी संरचनाओं से उत्पादित प्राकृतिक गैस है जो बालू, लाइमस्टोन, संरचनाओं से पैदा होने वाली प्राकृतिक गैस से भिन्न है |