Tuesday, June 21, 2016

कुतुबमीनार- हज़ारों वर्षों के इतिहास की गवाह

कुतुबमीनार

A Beautiful view of Qutub Minar, PC - Shubham Gupta

कुतुबमीनार और कुतुब परिसर भारत के इतिहास के कई पलों की गवाह है और यह परिसर अपने आप में कई रहस्यों, ऐतिहासिक विरासत को समेटे हुए है। दिल्ली के महरौली परिसर में स्थित यह परिसर अपनी खूबसूरती से कई घुमक्कडों, पर्यटकों, फोटोग्राफर्स को आकर्षित करता रहता है। 

A view of Qutub Complex , PC - Shubham Gupta
कुतुबमीनार की ऊंचाई की बात करें तो यह ईंट से बनी दुनिया की सबसे ऊंची मीनारों में से एक है। साथ ही, 379 सीढ़ियों वाली यह भारत की सबसे ऊंची मीनार है। मीनार की ऊंचाई 72.5 मीटर और इसका व्यास 14.3 मीटर है। हालांकि, यह व्यास चोटी पर पहुंचकर 2.75 मीटर हो जाता है। इस परिसर को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर घोषित किया गया है।