Wednesday, April 08, 2015

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुद्रा बैंक योजना का किया उद्घाटन


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुद्रा बैंक योजना का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुद्रा बैंक योजना का आज विज्ञान भवन में उद्घाटन कर दिया है। इस योजना से 5.77  करोड़ लघु उद्योगों को फायदा मिलेगा, जो कि देश भर में 12 करोड़ लोगों को रोजगार प्रदान करता है।  इस योजना में लघु उद्योगों के लिए सरकार ने 20000 करोड़ रूपये फंड का प्रावधान किया है। इस योजना के तहत छोटे व्यापारों  के लिए कम ब्याज दरों पर 50 हजार से 10 लाख रुपये तक का कर्ज दिया जाएगा।  

मुद्रा बैंक में 'MUDRA' का पूरा मतलब 'माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट्स एंड रिफाइनेंस एजेंसी लिमिटेड' है।  इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि मुद्रा बैंक का मकसद जिनके पास फंड नहीं है, उन्हें फंड मुहैया कराना है। विज्ञान भवन में हुए इस उद्घाटन समारोह में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली भी मौजूद रहे। 



मुद्रा बैंक योजना : प्रमुख बातें
1)-मुद्रा बैंक मंझले उद्योगों की मदद करेगा।  
2)-अनुमानित इससे 5.77  करोड़ लघु उद्योगों को फायदा मिलेगा।  
3)-स्वरोजगार को प्रोत्साहन मिलेगा।  
4)-मंझले उद्योगों से 12 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा। 
5)-इस योजना में लघु उद्योगों के लिए सरकार ने 20000 करोड़ रूपये फंड का प्रावधान किया है।
6)-छोटे व्यापारों  के लिए कम ब्याज दरों पर 50 हजार से 10 लाख रुपये तक का कर्ज दिया जाएगा।  
7)-बड़े उद्योग सिर्फ 1.25 करोड़ लोगों को रोजगार प्रदान करते हैं, जबकि मंझले उद्योगों से 12 करोड़ लोगों को रोजगार मिलता है।  
8)-छोटी मदद से लघु उद्योगों को काफी फायदा मिलेगा। 
9)-अभी तक छोटे उद्योगों के लिए 11 लाख करोड़ रूपये का निवेश किया गया है।

No comments:

Post a Comment