Wednesday, June 25, 2014

let’s move to our glorious childhood memories


Come on; let’s move to our glorious childhood memories. If we recall those memories, we will find so many memories like orange, milk ice-cream, eight kampat in a one rupee, and small packets of cold-drink etc... We could buy all these things in a one rupee. If we will Google for glorious memories, we will not find any reflection of our memories. In childhood, there were on type of saloons. Besides that, we can recall many memories of childhood. For washing our clothes, we had to rely mostly on washer men/washerwomen. Otherwise we used to wash our self.
                                                            We used to play cricket, football, badminton etc. no matter of winter or summer, we are always out in big compound in our respective colonies but with industrial revolution, there is no playground. Electronic gadgets distracts present generation from attachment with the nature and family. Vacation was the time where we can enjoy to the fullest at present most of the holidays are preoccupied browsing facebook or other social network.  Gone are those days were we use to nag our parents to buy a chocolate,  it’s so accustomed at presents that children bug or threaten their parents to buy a new smart phone.
                                                               Because of commercialization, all these small industries have been replaced by big industries. Due to this, our small industries are going to vanish.  In recent loksabha elections, Julahas community of varansi blamed to Surat’s sari merchants for ruined their industry.  
                                                                There are so many social groups like Dhobi, Nai (barber), which are associated with their ancestral business. However, there is a change among these professions. As such, it is important to know that what kind of problems, they are facing today. In the race of commercialization small industries, professions are going somewhere far behind. Commercialization has had a great impact on these occupations.
                                                                 On this, “washer-man Siyaram, who is working in gwayar hall hostel in D.U., says that because of washing machine, laundry system, our occupation does not exactly like it was before. It has affected our livelihood as well as our earnings.”
                                                                  Close to hostel, a small barbershop is also there. “Rajkumar tells about changes in his experience. He says that I have started this shop in 1996-97. I have seen many changes in 17 years. There was no concept of saloon before. Today, there are many saloons. People prefer to go to those saloons. Because of this, now we are earning less and if you are living in a big city like Delhi, than it is very worrying and hard.”
                                                                   Close to barber shop, “an Ice-cream seller says before orange ice-cream was available at one rupee. At that time we earn more profit. Today, the same ice-cream you will get in 10 rupees. Now, we have less share of profit. Nowadays, small thelees of ice-creamvalas have been replaced by Mother dairy, kwality walls, Cream bell, Amul etc.”
                                                                     A shopkeeper kali bhaiya, who used to sell small packets of cold drink,. “He says now all packets of coca-cola have been taken over by Pepsi and coca-cola. You know, the cost of one coca-cola of 10 rupees is 2 or 3 rupees.  We cannot compete with them.  So, we are selling coca-cola and Pepsi now”.
                                                                     Knowing all these things, it is clear that every age has its own needs. People did not have so much of technique before. People were depended on small industries at that time. Today, they are fighting for their own identity. They have been left far behind.
                                                                     If we will talk about future, some where people associated with these small industries want that the coming generation and next generation will not waste their precious time in this business. Siyaram, Rajkumar and kali bhaiya want to see their coming generation to be educated and skilled.             
      
                                                  
                                                   
                                               

Tuesday, June 24, 2014

राह चलते : बचपन की यादों में

 राह चलते : बचपन की यादों में
चलिये, आपको बचपन की यादों में लिए चलते हैं | यदि बचपन की यादों में जाएँ, तो  आपमें से अधिकतर को ठेली पर बिकने वाली ऑरेंज, दूध वाली आइसक्रीम याद होगी, 1 रुपया में मिलने वाले आठ कंपट भी याद होंगे, छोटी-छोटी पन्नियों में बिकने वाला ठंडा भी याद होगा, जिसकी कीमत 1 रुपया होती थी | गूगल भी करेंगे यदि इन यादों के लिए, तो भी कोई तस्वीर नहीं मिलेगी | बचपन में बाल-वाल काटने के लिए कोई सैलून-वैलून नहीं होती थी | और भी ऐसी कई यादें होगीं, जो आपके ज़ेहन में होगीं| कपड़े धुलवाने के लिए, प्रैस करवाने के लिए हमें अधिकतर धोबी पर ही निर्भर रहना पड़ता था नहीं तो खुद ही धुल लेते थे, लेकिन तकनीकी विकास के चलते, व्यवसायीकरण के चलते  इन धीरे-धीरे इन सभी का स्थान बड़ी-बड़ी कंपनियों ने ले लिया है, जिसके कारण हमारे देश में कुटीर उद्योग लगातार खत्म होता जा रहा है | अभी चुनावों में वाराणसी के जुलाहों ने सूरत के साड़ी व्यापारियों के ऊपर ये आरोप लगाया था, कि इनके कारण हमारा  उद्योग चौपट हुआ है |
                             आज भारत में नाई, धोबी कई ऐसी जातियाँ मौजूद हैं, जो कि अपने पुश्तैनी कारोबार से सरोकार रखती हैं | हालांकि आज के समय में जातियों के पेशे के मायने बदलते जा रहे हैं | ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आज ऐसी कौन सी समस्याएँ हैं, जिनके चलते ये छोटे-छोटे धंधे खतरे में पड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं | व्यवसायीकरण की इस अंधाधुंद दौड़ में कुटीर  उद्योग, छोटे पेशे कहीं न  कहीं बहुत पीछे छूटते हुए जा रहे हैं | व्यवसायीकरण ने इन पेशों पर काफ़ी प्रभाव डाला है |
                             इस पर दिल्ली  विश्वविद्यालय के पीजी हॉस्टल ग्वायर हाल छात्रावास के धोबी सियाराम कहते हैं कि “वाशिंग मशीन  और लांडरी के नए चलन से हमारा धंधा वैसा नहीं चलता, जैसा पहले था | इससे हमारी रोजी-रोटी पर असर पड़ा है और हमारी कमाई भी कम हुई है | 
                             उसी छात्रावास के नज़दीक छोटी सी नाई की दुकान चला रहे एक नाई राजकुमार पेशे में आ रहे बदलावों पर नज़र डालते हुए अपने अनुभवों को बताते हुए कहते हैं कि  मैंने इस दुकान की शुरूआत 1996-97 में की थी। 17 साल के इस लंबे समय में मैंने कई बदलावों को देखा है। मार्केट ज्यादा न होने से पहले सैलून जैसी कोई चीज नहीं थी। आज कई सैलून खुलने से लोगों का वहां जाना ज्यादा हो गया है जिससे हमारी रोज की कमाई घट रही है और दिल्ली जैसे शहरों में चिन्ता की और बड़ी बात बन जाती है
                             इसी पर पास में खड़े आइसक्रीम बेचने वाले का कहना था कि पहले ऑरेंज आइसक्रीम 1 रुपए में मिल जाती थी | हमें फायदा भी होता था | लेकिन आज वही आइसक्रीम 10 रुपए में मिलती है और उसमें हमारा शेयर भी बहुत कम होता है | आज कल तो  छोटी-छोटी ठेलियों में आइसक्रीम बेचने वालों की जगह क्वालिटी वाल्स, क्रीम बेल, मदर डेरी आदि ने ले ली है |
                             छोटे-छोटे पैकटों में ठंडा बेचने वाले एक दुकानदार काली भैया कहते हैं कि “आज से 6-7 साल पहले पेकेट में बंद 1 रुपया वाला ठंडा खूब बिकता था, लेकिन अब तो इनकी जगह कोका-कोला, पेपसी ने ली है | पहले तो बिकते भी थे, लेकिन कब तक उनके साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे |आपको भी पता होगा कि 10 रुपए की शीतल पेय की लागत 2-3 रुपए आती है |”
                           इन बातों को जानने के बाद ये साफ है कि हर दौर की अपनी एक जरूरत होती है | जब इंसान ने इतनी बड़ी मात्रा में तकनीकी विकास नहीं किया था, तो वह कुटीर उद्योगों पर भी निर्भर था , लेकिन आज व्यवसायीकरण की दौड़ में ये लोग कहीं न कहीं बहुत पीछे छूट गए हैं और आज अपने अस्तित्व के लिए लड़ रहे हैं |
                            अगर भविष्य की बात की जाए,तो कहीं न कहीं कुटीर उद्योगों से जुड़ा हुआ हर वर्ग यही चाहता है कि उनकी आगे आने वाली पीढ़ी इन कारोबारों में अपना कीमती समय बर्बाद न करे | सियाराम, राजकुमार,काली भैया अपनी आने वाली पीढ़ी को शिक्षित और कुशल देखना चाहते हैं |  
                        

Thursday, June 12, 2014

एक नयी रोशनी लाने के लिए ………

सुनसान सड़कें  और जगमग रातें,
और सुबहएक नयी रोशनी लाती हुई,
उठ खडें हुएं हैंउठ खडें हुएं हैं .............
हम सब एक बदलाव के लिए ,
चाहतें हैं बदलाव लाना,
लड़ रहे हैं उन बदलावों के लिए,
उन बदलावों के नए प्रतिमानों के लिए,
बहुत हुई तुम्हारी वादाखिलाफी,
तुम्हारी बेईमानी तुम्हारी बेदलखी,
एक तरफ तुम एक-दूसरे को गालियां देते,
और एक दूसरे से लड़ने की हुंकार भरते,
दूसरी तरफ उन्हीं से तुम हाँथ मिलाते,
और उन सीटों पर प्रत्याशी न उतारते,
चुनाव आते तो अचानक से दुश्मन बन जाते,
चुनाव जाते तो दोस्त बन जाते,
चुनाव आते तो वादों की फुलझड़ी सी जल जाती,
नयी-नयी योजनानयी-नयी नीतियां प्रकाश में लाती,
बनने को बैठे हो तुम जनता के रहनुमा..........
अपने भाषणोंरैलियोंप्रचारों में .......
जनता और गरीबी का मजाक बनाते.......
और दोष देते व्यवस्था और नियमों को ,
चुनाव आते तो हो जाते हावी जातीय समीकरण ,
बन जाता है विकास एक छलावा,
उठ खडें हुएं हैंउठ खडें हुएं हैं .............
हम सब एक बदलाव के लिए ,
चाहतें हैं बदलाव लाना,
लड़ रहे हैं उन बदलावों के लिए,
उन बदलावों के नए प्रतिमानों के लिए,

एक नयी रोशनी लाने के लिए ………!!!!!!!!

Monday, June 09, 2014

Fishing Issue : Solution is still awaited



  
एशिया महाद्वीप में भारत और उसके दक्षिणेत्तर पड़ोसी देश श्रीलंका के संबंध मछुआरों की समस्या से बिगड़ रहे हैं | दोनों देशों की सेनाएँ मछलियाँ पकड़ने के लिए निर्धारित समुद्र सीमा का उल्लघन करने पर मछुआरों को गिरफ्तार कर रही हैं |
           पिछले शनिवार को ही श्रीलंका की सेना ने 78 भारतीय मछुआरों को समुद्री सीमा का उल्लघन करने और उनकी सीमा में जाकर मछ्ली पकड़ने पर उन्हें गिरफ्तार किया था | भारतीय सेना ने भी 13 श्रीलकंन मछुआरों को भारतीय समुद्र सीमा में मछ्ली पकड़ने पर गिरफ्तार कर लिया था | हालांकि, भारत ने 13 श्रीलंकन मछुआरों को रिहा कर दिया, जिसका महिंदा राजपक्षे ने  स्वागत भी किया | महिंदा राजपक्षे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “मैंने भारतीय संसद के पहले संयुक्त सत्र के उपलक्ष्य में 78 भारतीय मछुआरों को रिहा करने के आदेश अधिकारियों को दिये हैं | तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने भी केंद्र सरकार से तुरंत कदम उठाने की मांग की थी |
            कुछ ही दिनों पहले महिंदा राजपक्षे ने सम्बन्धों को सुधारने की कवायद में भारत के प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के बाद 29 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया था | शपथ ग्रहण समारोह के बाद इस मसले पर महिंदा राजपक्षे और मोदी के बीच बातचीत भी हुई थी |
            आँकड़ों पर नज़र डाली जाए तो 2013 में 626 भारतीय मछुआरे गिरफ्तार किए गए और इसी साल 200 श्रीलंकन मछुआरे गिरफ्तार किए गए | 2011 से, 1200 भारतीय मछुआरे गिरफ्तार किए जा चुकें हैं, जबकि इसी साल में लगभग 450 श्रीलंकन मछुआरे भी गिरफ्तार हुए हैं |(स्रोत-अलजजीरा)  
            किसी भी मसले को सुलझाने का सबसे अच्छा तरीका और पहला तरीका बातचीत होता है | बातचीत के माध्यम से कई मसले सुलझाये जा सकते हैं | जब शपथ ग्रहण समारोह में श्रीलंका के राष्ट्रपति को भारत बुलाया गया था, तो अधिकतर तमिल संगठन राजपक्षे की भारत यात्रा का विरोध कर रहे थे | जयललिता ने तो एक प्रैस विज्ञप्ति जारी कर यह कह दिया था कि इससे तमिलों की भावनाएं बहुत आहत हुई हैं | एमडीएमके नेता वाइको दिल्ली के जंतर-मंतर पर उनकी भारत यात्रा के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे | डीएमके नेता एम करुणानिधि भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए |
           राजनीतिक रोटियाँ सेकने के चक्कर में राजनीतिक पार्टियां अपने स्वार्थ हितों को पूरा करने के लिए जनता के हितों को दरकिनार करती हैं | यदि वाकई में इस मसले को सुलझाना है तो महिंदा राजपक्षे से तमिलनाडु का राजनीतिक प्रतिनिधित्व बात क्यों नहीं कर रहा है ? यदि जयललिता, करुणानिधि, वाइको सच में मछुआरों के हितैषी हैं तो दिल्ली आकर उन्हें बातचीत करनी चाहिये थी, अपना पक्ष रखना चाहिये था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया |  
           मछुआरों की गिरफ़्तारी कानूनन रूप से बिल्कुल सही है | अंतर्राष्ट्रीय समुद्री कानून यही कहता है कि यदि आप किसी देश की समुद्री  सीमा में बिना अनुमति के प्रवेश करते हैं, तो उस देश की सेना को गिरफ्तार करने का पूरा हक़ है | श्रीलंका का कहना है कि भारतीय मछुआरे हर साल उसकी समुद्री सीमा में घुस कर करीब साढ़े छह करोड़ किलो मछली पकड़ रहे हैं जिससे उसे भारी नुकसान हो रहा है |
            यदि मछुआरों की गिरफ़्तारी के प्रमुख कारणों में जाए, तो कच्चाथीवी द्वीप सबसे संकट पैदा करने वाला इलाका बना हुआ है | कच्चाथीवी द्वीप निर्जन द्वीप है | वहाँ कोई भी बस्ती नहीं है | 1974 में इंदिरा गांधी और सिरिमावो बंदारनायिके के बीच कच्चाथीवी समझौता हुआ था, जिसके तहत  कच्चाथीवी द्वीप श्रीलंका को सौंप दिया गया था | विवाद का कारण बन रहे द्वीप को, श्रीलंका ने 2009 में यह कहते हुए पवित्र भूमि घोषित किया था कि यह जमीन धार्मिक भाव से दी गयी है |
             पाल्क स्ट्रेट एक समुद्री पट्टी है जो कि भारत के तमिलनाडु और श्रीलंका के मन्नार जिले को अलग करती है | यह 53 से 80 किलोमीटर में फैली हुई है, जिसमें कई नदियों का पानी बहता है | इसमें ही तमिलनाडु की वागई नदी भी शामिल है | मछुआरों को यही समझ में नहीं आता कि वे अपने देश की सीमा में हैं या फ़िर श्रीलंका की सीमा में घुस गए हैं | संयुक्त राष्ट्र संघ के समुद्री कानून के मुताबिक, विशिष्ट आर्थिक जोन ( exclusive economic zone) वह समुद्री जोन है, जिसमें किसी देश को समुद्री संसाधनों के प्रयोग करने का अधिकार है | संयुक्त राष्ट्र संघ के समुद्री कानून के मुताबिक, कोस्टलाइन से 200 नाटिकल माइल्स तक वह देश समुद्री संसाधनों का इस्तेमाल कर सकता है | भारत और श्रीलंका के साथ समस्या यह है कि दोनों ही देश एक दूसरे का  विशिष्ट आर्थिक जोन शेयर करते हैं | इस मसले पर कानून यह कहता है कि दोनों देशों की एक निश्चित सीमा होती है, जिसमें बराबर बराबर का हिस्सा दोनों देशों को मिलता है | यदि भारत श्रीलंका की सीमा में जाकर अतिक्रमण करता है तो इससे भारत की अंतर्राष्ट्रीय छवि बेकार होगी | अभी जिस तरह से समुद्री सीमा को लेकर चीन, वियतनाम और फिलीपींस में विवाद चल रहा है, जिसमें चीन अपने अधिकारों का अतिक्रमण कर रहा है | इससे चीन की विश्व में काफ़ी आलोचना हो रही है | अगर भारत भी इसी तरह के कदम उठाएगा, तो इससे नुकसान भारत को ही होगा |    
              दोनों देशों के लिए मछ्ली पकड़ना इतना महत्वपूर्ण क्यों है ? इसका उत्तर यह है कि भारत और श्रीलंका का मछलियों का बहुत बड़ा बाज़ार है | यूरोपीय संघ इनका सबसे बड़ा ग्राहक है | तमिलनाडु के कई परिवारों की रोजी-रोटी का यही आधार है और तमिलनाडु की अर्थव्यवस्था का एक प्रमुख भाग भी है |
              ऐसे में जरूरत मछुआरों के समस्या की समाधान की है | मछुआरों की समस्या के समाधान के लिए भारत और श्रीलंका दोनों को संयुक्त रूप से पहल करनी होगी | एक उपाय यह हो सकता है कि समुद्री सीमा पर दोनों देशों की पेट्रोलिंग बढ़ा दी जाए | मछुआरों की नावों में सरकार द्वारा जीपीएस की व्यवस्था की जाए ताकि अगर कोई भी कानून का उल्लघन करता है, तो उसे दंडित किया जा सके | दोनों देशों की सरकारों को अपने नागरिकों को इस मामले में जागरूक करना होगा | दोनों देशों को जल्द ही  सारे विवाद  सुलझाने होंगे, जिससे जल्द से जल्द भारत श्रीलंका के रिश्ते मजबूत बन कर उभरे और एशिया महाद्वीप में एक नयी शक्ति बन कर दिखाई दें |